धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा: दामोदर नदी में डूबे छह युवकों में चार के शव मिले, दो अब भी लापता — परिजनों ने किया सड़क जाम

November 06, 2025
News Image

धनबाद-बोकारो फोरलेन पर तेलमच्चो पुल के नीचे दामोदर नदी में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो अलग-अलग समूहों के साथ स्नान करने पहुंचे छह युवक नदी की तेज धारा में बह गए। गुरुवार सुबह तक चार युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह भीमकनाली और भूली क्षेत्र के दो समूहों के युवक स्नान करने के लिए तेलमच्चो घाट पहुंचे थे। भीमकनाली से पांच दोस्त एक साथ नदी में उतरे। स्नान के दौरान अचानक एक युवक तेज धारा में बहने लगा और उसे बचाने के चक्कर में बाकी युवक भी गहराई में चले गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन दो युवक नदी में समा गए।

-

वहीं, भूली से पहुंचे पांच दोस्त भी कुछ देर बाद उसी स्थान पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नदी का बहाव तेज हुआ और चार युवक गहराई में चले गए। देखते ही देखते वे धारा में लापता हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी।

चार शव मिले, दो की तलाश जारी

स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से अब तक चार युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं। बरामद शवों में से एक की पहचान भूली ए ब्लॉक निवासी स्वर्गीय उपेंद्र यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में की गई है। बाकी शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

-

दो युवकों की तलाश गुरुवार को भी जारी रही। प्रशासन ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को बुलाने की अनुशंसा की है ताकि तलाशी अभियान को और तेज किया जा सके।

-

बाघमारा के सीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि “चार शव मिल चुके हैं, दो युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। स्थानीय स्तर पर भी गोताखोर लगे हुए हैं।”

परिजनों का रोष, सड़क जाम

गुरुवार सुबह तक लापता युवकों का पता नहीं चलने पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

-

मौके पर बाघमारा पुलिस, सीओ और अन्य अधिकारी पहुंचे। समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हुआ।

माहौल में मातम, गांव में सन्नाटा

हादसे के बाद भीमकनाली और भूली इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के घरों में रो-रोकर परिवारों का बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कार्तिक पूर्णिमा जैसे अवसरों पर नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करनी चाहिए थी ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी है। सीओ ने कहा कि नदी में स्नान करने वाले युवकों की सुरक्षा के लिए आगे से विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।

(धनबाद संवाददाता | News Nyx)