सरायकेला: कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से की हत्या, वारदात के बाद शव के पास ही बैठा रहा आरोपी

January 14, 2026
News Image

सरायकेला-खरसावां: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी में एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार

मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामा नाथ दास के रूप में हुई है, जो टीजीएस (TGS) के कर्मी थे और हाल ही में उन्होंने ईएसएस (ESS) लिया था। आरोपी बेटे मनसा दास ने 'दावली' (एक प्रकार का धारदार हथियार) से अपने पिता के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए। प्रहार इतने घातक थे कि मृतक के गुप्तांगों को भी भारी नुकसान पहुँचा। कमरे की दीवारों और फर्श पर बिखरा खून वारदात की भयावहता बयां कर रहा था।

हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा बेटा

इस हत्याकांड की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटा कहीं भागा नहीं, बल्कि वह शांति से अपने पिता के शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार की पृष्ठभूमि और अकेलेपन का साया

जानकारी के अनुसार, रामा नाथ दास का परिवार बिखराव के दौर से गुजर रहा था: पत्नी: उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। बेटी: बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। बेटा (आरोपी): बेटा विवाहित है, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी भी उससे अलग रहती है। वर्तमान स्थिति: पिता और पुत्र टायो कॉलोनी स्थित फ्लैट संख्या दो (GF) में अकेले ही रह रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

— समीर कुमार सवैया, एसडीपीओ

"शाम को हमें सूचना मिली कि टायो कॉलोनी में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। आरोपी फिलहाल मानसिक रूप से कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है, जिस कारण हत्या की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। मामले की सघन जांच जारी है।"

News Nyx Jharkhand (न्यूज निक्स झारखण्ड)