धनबाद में बड़ा लूटकांड: लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, 40 फीट केबल और कंप्यूटर लूटे, मजदूरों का प्रदर्शन शुरू

November 12, 2025
News Image

धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र स्थित बैजना 29 नंबर कोलियरी में मंगलवार की देर रात एक बड़ी लूट की वारदात हुई। हथियारबंद लुटेरों ने कोलियरी के दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और वहां से लगभग 40 फीट बिजली केबल, कंप्यूटर स्क्रीन, यूपीएस समेत कई उपकरण लूट ले गए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

मंगलवार की रात लगभग 2:45 बजे, करीब 25 से 30 की संख्या में लुटेरे अचानक कोलियरी परिसर में घुस आए। उस समय सुरक्षाकर्मी मृत्युंजय मंडल और सुखदेव भुइंया ड्यूटी पर थे। दोनों सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि लुटेरों ने पहले उन्हें पकड़कर बुरी तरह पीटा और फिर बत्ती घर में बंद कर दिया।

-

एक लुटेरे ने मृत्युंजय मंडल की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद लुटेरे ट्रांसफार्मर में आए 11 हजार वोल्ट के बिजली केबल और स्विच रूम तक जुड़े तार काट ले गए। उन्होंने फिटर रूम का ताला तोड़कर कंप्यूटर स्क्रीन, यूपीएस और अन्य जरूरी उपकरण भी लूट लिए।

हथियारबंद गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लुटेरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। सभी ने अपने चेहरे गमछा और रुमाल से ढके हुए थे। वारदात के दौरान वे हिंदी, बांग्ला और खोरठा भाषा में बात कर रहे थे। उनके पास देशी कट्टा, रॉड और लोहे के हथियार थे। करीब 3:30 बजे क्षेत्रीय गश्ती दल मौके पर पहुंचा और दोनों सुरक्षाकर्मियों को बंधनमुक्त किया।

सुरक्षा की मांग को लेकर मजदूरों का धरना

घटना की जानकारी बुधवार सुबह जब प्रथम पाली के मजदूरों को हुई, तो उन्होंने काम ठप कर दिया। मजदूरों ने ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की।

-

मजदूरों ने आरोप लगाया कि कोलियरी के बगल में ही सीआईएसएफ कैंप है, फिर भी अपराधी लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

-

एक मजदूर ने बताया, “लुटेरे बत्ती घर से एक कैप लैम्प भी उठा ले गए और एक लैम्प को बाहर फेंक दिया। इतना सब कुछ हुआ, पर सीआईएसएफ के जवानों ने कोई कार्रवाई नहीं की।”

मजदूरों का आरोप और प्रबंधन की चुप्पी

मजदूरों ने प्रबंधन पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि यदि मजदूरों से थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो तुरंत सस्पेंड कर दिया जाता है, लेकिन सुरक्षा के मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।

-

मजदूरों ने मांग की है कि या तो सीआईएसएफ के दो जवानों की तैनाती की जाए या फिर गनमैन सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं की जाती, तब तक कोलियरी का उत्पादन ठप रहेगा।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुगमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना के बाद बैजना क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से कोलियरी क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ की भूमिका केवल औपचारिकता तक सीमित है।

News Nyx Jharkhand (न्यूज निक्स झारखण्ड)